ASANSOL

AMCCI सदस्यों का टीकाकरण

बंगाल मिरर,  आसनसोल : आसनसोल मर्चेंट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज सदस्यों का टीकाकरण सोमवार को आसनसोल जिला अस्पताल में किया गया। चैंबर अध्यक्ष सौमेन चटर्जी ने बताया कि एसडीओ अभिज्ञान पांजा और सहायक अधीक्षक भाष्कर हाजरा के सहयोग से चैंबर सदस्यों का टीकाकरण किया गया। 45 वर्ष से कम उम्र के 113 सदस्यों को टीका दिया गया।

Leave a Reply