आनलाइन पढ़ाई के लिए जरूरतमंदों का मोबाइल रिचार्ज करेगा जागरण
बंगाल मिरर, रानीगंज : कोरोना संकट में विभिन्न स्कूलों द्वारा आनलाइन क्लास कराया जा रहा है। इस परिस्थिति में जरूरतमंद परिवारों के बच्चों का मोबाइल रिचार्ज करने का फैसला जागरण ने लिया है। जागरण के संदीप भालोटिया ने बताया कि कोरोना संकट में आनलाइन क्लास करने में गरीब परिवार के बच्चों को परेशानी न हो, इसके लिए वह लोग 249 रुपये का मोबाइल रिचार्ज करेंगे। आवेदक को अपने साथ अपने माता-पिता का नाम और आधार कार्ड देना होगा, यह सुविधा सिर्फ जियो के उपभोक्ताओं को दी जायेगी। जांच के बाद रिचार्ज किया जायेगा। जब तक स्कूल चालू नहीं होते तब तक सुविधा दी जायेगी। लेकिन सीमित संख्या में विद्यार्थियों को ही उपलब्धता पर यह सुविधा दी जायेगी।