ASANSOLASANSOL-BURNPUR

दसवीं पुण्यतिथि पर स्व. रामलखन यादव को दी गई श्रद्धांजलि

बंगाल मिरर, आसनसोल : स्वर्गीय रामलखन यादव की दसवीं पुण्यतिथि पर बुधवार को राधानगर रोड स्थित साक्षी विला में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। जहां रामलखन यादव की तस्वीर पर सर्वप्रथम माल्यार्पण सुधा देवी यादव, सिद्धार्थ यादव व साक्षी यादव ने किया। सुधा देवी ने कहा कि वह उनके अधूरे सपनों को वह पूरा करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने जीवन भर में गरीब व असहायों की मदद की थी। उनके जो भी कार्य अधूरे रह गये है, उसे पूरा करेंगी। ताकि शिल्पांचल ही नहीं बल्कि पूरे देश में उनका नाम एक मिसाल बन जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका है । गौरतलब है कि दो जून 2011 को दिनदहाड़ कोर्ट मोड़ के पास निर्माणाधानी भवन के सामने ही रामलखन यादव समेत तीन लोगों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड के दस साल बाद भी हत्यारे और साजिशकर्ता पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *