LatestNationalTOP STORIES

केन्द्र सरकार देगी मुफ्त वैक्सीन, 80 करोड़ लोगों को दीवाली तक मिलेगा मुफ्त अनाज: पीएम मोदी

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम सम्बोधन दिया। इस सम्बोधन में उन्होंने वैक्सीन के निर्माण से लेकर इसकी उपलब्धता का जिक्र किया। पीएम मोदी ने इस दौरान वैज्ञानिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे देश ने, वैज्ञानिकों ने ये दिखा दिया कि भारत बड़े-बड़े देशों से पीछे नही है। आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो देश में 23 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 21 मई से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए, भारत सरकार, राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। इस दौरान देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा।

राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़े काम की जिम्मेदारी उठाएगी भारत सरकार

राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज ये निर्णय लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25 प्रतिशत काम था, उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी। ये व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में देशभर में लागू की जाएगी। इन दो सप्ताह में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर, नई गाइडलाइंस के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लेगी।

https://twitter.com/PBNS_India/status/1401871420628426752

पूरे देश ने लड़ी है कोविड के खिलाफ लड़ाई

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ा है, कोविड से लड़ने के लिए देश में नया हेल्थ सिस्टम तैयार किया गया। भारत के इतिहास में कभी इतनी मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी। इस दौरान मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम हुआ है। देश में बहुत ही कम समय में 10 गुना से ज्यादा ऑक्सीजन लाया गया। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल और मई के महीने में भारत में मेडिकल ऑक्सीजन की डिमांड अकल्पनीय रूप से बढ़ गई थी। भारत के इतिहास में कभी भी इतनी मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत महसूस नहीं की गई।

https://twitter.com/PBNS_India/status/1401872240271003653

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को दिवाली तक बढ़ाया गया

पीएम मोदी ने घोषणा करते हुए बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा।महामारी के इस समय में, सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ, उसका साथी बनकर खड़ी है। इस अवधि के तहत नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा।

अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत

वैक्सीन को लेकर फैल रहीं अफवाहों पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की। उन्होंने कहा कि जो लोग भी वैक्सीन को लेकर आशंका पैदा कर रहे हैं, अफवाहें फैला रहे हैं, वो भोले-भाले भाई-बहनों के जीवन के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसी अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत है। https://twitter.com/PBNS_India/status/1401872443413725189

आने वाले दिनों में वैक्सीन की सप्लाई और बढ़ेगी

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले काफी समय से देश लगातार जो प्रयास और परिश्रम कर रहा है, उससे आने वाले दिनों में वैक्सीन की सप्लाई और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। आज देश में 7 कंपनियां, विभिन्न प्रकार की वैक्सीन्स का प्रोडक्शन कर रही हैं। इसके अलावा देश में, तीन और वैक्सीन्स का ट्रायल भी एडवांस स्टेज में चल रहा है।

भारत बड़ी पीड़ा से गुजरा है

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 100 वर्षों में आई ये सबसे बड़ी महामारी है, ऐसी महामारी आधुनिक विश्व ने न देखी थी और न अनुभव की थी। इतनी बड़ी वैश्विक महामारी से हमारा देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा है। कोरोना की दूसरी लहर से हम भारतवासियों की लड़ाई जारी है। भारत भी इस लड़ाई के दौरान बड़ी पीड़ा से गुजरा है। कई लोगों ने अपने परिजनों को, परिचितों को खोया है. ऐसे सभी परिवारों के साथ मेरी संवेदना है।

वैक्सीन एक सुरक्षा कवच की तरह कर रहा है काम

पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह है। आज पूरे विश्व में वैक्सीन के लिए जो मांग है, उसकी तुलना में उत्पादन करने वाले देश और वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां बहुत कम हैं। कल्पना करिए कि अभी हमारे पास भारत में बनी वैक्सीन नहीं होती तो आज भारत जैसे विशाल देश में क्या होता? आप पिछले 50-60 साल का इतिहास देखेंगे तो पता चलेगा कि भारत को विदेशों से वैक्सीन प्राप्त करने में दशकों लग जाते थे। विदेशों में वैक्सीन का काम पूरा हो जाता था तब भी हमारे देश में वैक्सीनेशन का काम शुरू नहीं हो पाता था। पोलियो की वैक्सीन हो, चेचक की वैक्सीन हो, हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन हो, इनके लिए देशवासियों ने दशकों तक इंतजार किया था। 2014 में जब देशवासियों ने हमें सेवा का अवसर दिया तो भारत में वैक्सीनेशन का कवरेज सिर्फ 60 प्रतिशत के आसपास था।

News Editor

Mr. Chandan | Senior News Editor Profile Mr. Chandan is a highly respected and seasoned Senior News Editor who brings over two decades (20+ years) of distinguished experience in the print media industry to the Bengal Mirror team. His extensive expertise is instrumental in upholding our commitment to quality, accuracy, and the #ThinkPositive journalistic standard.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *