सीधाबाड़ी में जंगल से युवक का शव मिलने से सनसनी
बंगाल मिरर, काजल मित्रा, सालानपुर : मंगलवार की दोपहर सालानपुर थाना क्षेत्र के सिधाबाड़ी गांव के पास जंगल में एक अज्ञात युवक का शव लटका मिला. स्थानीय ग्रामीणों ने लटकता हुआ शव देखा तभी इसकी सूचना सालनपुर थाने को दी । खबर पाकर कल्यानेश्वरी फाड़ी के पुलिस आकर शव को बरामद किया। हालांकि, मृत युवक की कोई पहचान नहीं हो पाई थी। युवक ने भूरे रंग की फूल पैंट और नीली टीशर्ट पहन रखी थी। पुलिस ने आसपास के इलाके की मृत युवक के जानकारी ली लेकिन अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है।हालांकि शव को सालनपुर थाने में रखा गया है।मृतक के पहचान होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा ।