सादगी से मनाई जा रही फलाहारिणी कालिका पूजा
बंगाल मिरर, आसनसोल : कोरोना संकट के कारण इस बार घाघरबूढ़ी मंदिर में फलाहारिणी कालिका पूजा सादगी से मनाई जा रही है। इस उपलक्ष्य में कालीपहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति के सदस्यों ने दामोदर नदी से कलश उठाकर पूजा अर्चना किया। आज शाम 7 बजे कमिटी की ओर से माँ की पूजा होगी। इस दौरान जितेन्द्र केवट, संजय चौरसिया, मदन ठाकुर, प्रमोद सिंह, विकाश सिंह, भिरगू नाथ चौहान, बीरबल यादव,पण्डित योगेंद्र तिवारी ,राधेश्याम सिंह आदि मौजूद थे।
समिति के मुख्य सलाहकार राधागोविन्द सिंह एवं अध्यक्ष रूपेश साव ने बताया कि कोरोना संकट के कारण इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया जा सका। समिति सदस्य दामोदर नदी से जल लेकर आये और अभिषेक किया। वहीं शाम में पूजा होगी, सीमित संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। अन्य आयोजन इस बार भी नहीं हो पा रहे है।