ASANSOL

HLG अस्पताल में जाने कब से मिलेगी vaccine कितनी है कीमत

बंगाल मिरर, आसनसोल:आसनसोल के HLG अस्पताल आगामी 10 जून से Vaccine मिलेगी। गौरतलब है कि HLG को वैक्सीन डोज मंगाने का permission मिला है। इसके साथ ही दुर्गापुर स्थित (Health World) और (The Mission) अस्पताल में भी vaccine उपलब्ध है।

ग़ैर सरकारी अस्पतालों में Covishield की एक dose की क़ीमत सरकार द्वारा 780/- निर्धारित की गयी है । गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कल ही सभी को मुक्त टीका देने का ऐलान किया है। लेकिन जो लोग पैसा देकर टीका लेना चाहते हैं। उन्हें निजी अस्पतालों में टिका दिया जाएगा इसके लिए अधिकतम सर्विस चार्ज ₹150 निर्धारित किया गया है । जिसके बाद कोविशील्ड के एक डोज की कीमत ₹780 कोवैक्सीन के एक डोज की कीमत 1410 तथा स्पूतनिक की कीमत ₹1145 है।

Leave a Reply