ASANSOLKULTI-BARAKAR

अमरनाथ दास ने बराकर फाड़ी प्रभारी का पदभार ग्रहण किया

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 9 जून : अमर नाथ दास ने आज बराकर फाड़ी प्रभारी का पदभार ग्रहण किया कार्यवाहक फाड़ी प्रभारी इनामुल करीम ने एक गुलजस्ता देकर स्वागत करते हुए पद भार ग्रहण कराया इसके पूर्व श्री दास कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी थे।

मालूम हो कि बराकर फाड़ी पूर्व प्रभारी रबिन्द्र नाथ ढुलई का स्थान्तरण पांडेश्वर थाने में किया गया था तब से फाड़ी प्रभारी का पद रिक्त पड़ा था । पद ग्रहण करने के बाद श्री दास ने अपने इलाके के बिभिन्न मुहले के अलावै ,बेके सरकारी अस्पताल ,कोलयरी,नर्सिग होम का मुआयना किये इस के पूर्व श्री दास फाड़ी परिषर में काली ,दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *