पर्यावरण संरक्षण के लिए आसनसोल के छात्र उत्कर्ष का अनोखा संकल्प
बंगाल मिरर, आसनसोल : पर्यावरण संरक्षण के लिए आसनसोल के युवा यूट्यूबर व छात्र उत्कर्ष राय ने अनोखा संकल्प लेकर अभियान शुरू किया है। उत्कर्ष की यह पहल काफी सराहनीय है। उत्कर्ष राय ने विश्व पर्यावरण दिवस के दिन ही सौ दिन में सौ पौधे लगाने का संकल्प लिया है। सिर्फ पौधे लगाने तक ही नहीं बल्कि उन पौधों के देखभाल पर भी वह ध्यान दे रहे हैं।
उत्कर्ष राय का कहना है कि आनेवाले समय में दुनिया में स्वच्छ वातावरण को बचाये रखने के लिए एकमात्र उपाय वृक्ष ही है। इसलिए हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर उसकी देखभाल करने की जरूरत है। ताकि दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग से बचाया जा सके। उत्कर्ष के इस पहल को उसके पिता मनीष राय एवं परिजनों का भी पूरा समर्थन है वहीं उत्कर्ष यूट्यूब पर अपने चैनल के माध्यम से रोचक जानकारी एवं सूचनायें भी उपलब्ध करा रहे हैं। आसनसोल के छात्र उत्कर्ष के इस पहल की बंगाल मिरर टीम सराहना करती है। यह वाकई हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। आज समाज को ऐसे ही जागरूक युवाओं की जरूरत है।