ASANSOL

टीएसटीए, टीएमसीपी ने जरूरतमंदों को भोजन कराया

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज वेस्ट बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति, नॉर्थ ब्लॉक और बीबी कॉलेज तृणमूल छात्र परिषद के सहयोग से घाघरबुढीं मंदिर पर के पास घाघर डांगा ग्राम( घाघर बुढ़ी मंदिर के पास) में 150 जरूरतमंद लोगों और बच्चों को खाना खिलाया गया। खाने में दाल भात सब्जी और अंडा करी था। आज आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक 2 के प्रेसिडेंट उत्पल सिन्हा खुद उपस्थित थे और वहां पर उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूखे को खाना खिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है खाना खिलाकर मन में शांति मिलती है।

संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी ने कहा कि हम लोगों ने कल से यह प्रोग्राम शुरू किया है पहले लॉकडाउन में भी हम लोगों ने संगठन की ओर से लगातार एक महीना अलग-अलग जगहों पर इस तरह का कार्यक्रम किए थे। दूसरे लॉकडाउन में भी इस तरह का कार्यक्रम चालू किया गया है जो अभी चलेगा उन्होंने छात्रों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जय देव विश्वास, उदास चक्रवर्ती, बैजनाथ मिश्रा, मुकेश झा, गांधी प्रसाद नोनिया, राजेश पासी, श्रीकांत दास, मंसूर आलम, राजेश नोनिया, राजेश समांता, सौरव बनर्जी इत्यादि एवं छात्रों में अभिनव मुखर्जी शिलादित्य रॉय टिलन साधु आकाश दास अर्पण रॉय रिया समांता ऋषभ सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply