मुकुल राय अपने पुत्र शुभ्रांशु समेत आये तृणमूल में, घर वापसी में मौजूद रहे ममता समेत दिग्गज
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता ः मुकुल राय अपने पुत्र शुभ्रांशु समेत आये तृणमूल में, घर वापसी में मौजूद रहे ममता समेत दिग्गज। भाजपा नेता सह विधायक मुकुल राय अपने पुत्र शुभ्रांशु राय समेत टीएमसी में वापस आ गये। कोलकाता तृणमूल भवन में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की उपस्थिति में महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उनदोनों का तृणमूल में स्वागत किया।
मुकुल राय ने कहा कि भाजपा नहीं करना था, इसलिए तृणमूल कांग्रेस में वापस लौट आया । ममता बनर्जी ने कहा कि परिवार का सदस्य परिवार में वापस आ गया। इस दौरान टीएमसी नेता सुब्रत बख्शी, पार्थ चटर्जी आदि मौजूद थे। गौरतलब है मुकुल राय 25 सितंबर 2017 को भाजपा में शामिल हुए थे। करीब चार साल बाद वह वापस आ गये।
यह भी पढ़ें मुकुल-शुभ्रांशु के बाद राजीव की वापसी की अटकलें
यह भी पढ़ें आखिर क्यों कोवैक्सीन की कीमत है कोविशील्ड से दोगुनी