ACRT 322 ने 250 लोगों को भोजन कराया, मास्क बांटा
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल स्टेशन रोड 13 नम्बर मोड़ स्थित बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति में आसनसोल चिवलरी राउंड टेबल (ACRT-322) की ओर से जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। ACRT-322 की ओर से ढाई सौ लोगों को भोजन कराया गया। जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट के साथ मास्क भी प्रदान किया गया। इस दौरान एरिया चेयरमैन अमित जैन, एसीआरटी 322 के चेयरमैन अभिषेक शर्मा, मनीष बगड़िया, सचिव नितिन खेमानी, कोषाध्यक्ष पंकज वैश्य, उमंग अग्रवाल, राहुल खरकिया, विकास पारीक, नीरज मिहरिया, प्रतीक बंसल उपस्थित थे। गौरतलब है कि आरपीएफ की सहयोगिता से बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति बीते कई वर्षों से सेवा कार्य चला रहा है। मौके पर बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के सज्जन जालुका, नितेश जालुका भी मौजूद थे।















