जामुड़िया में टीएसटीए-टीएमसीपी ने शुरु किया कम्यूनिटी किचन
बंगाल मिरर, सोनू, जामुड़िया : आज जामुड़िया विधानसभा के अंतर्गत शिवडांगा इलाके के मांझी पाड़ा में वेस्ट बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति और बीबी कॉलेज तृणमूल छात्र परिषद के सहयोग से कम्युनिटी किचन का उद्घाटन किया गया उद्घाटन वहां के विधायक हरेराम सिंह के द्वारा हुआ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/06/img-20210612-wa02353903784969727195965-500x375.jpg)
इस अवसर पर हरेराम सिंह ने कहा कि अपने क्षेत्र में मैं पहली बार शिक्षकों एवं छात्रों के गठजोड़ को देख रहा हूं जो सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं यह बहुत खुशी की बात है उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम चलते रहना चाहिए मुझसे जो कुछ बन पड़ेगा उसके लिए करूंगा गरीबों को कम से कम पेट भर खाना जरूर मिलना चाहिए यह हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी आदेश है।
इस अवसर पर शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी, श्रीपुर हार्ट स्कूल के हेड मास्टर बैजनाथ मिश्रा, जयदेव विश्वास, गांधी प्रसाद नोनिया, मुकेश झा, अतूंनू दत्ता, महेश विंद, रंजीत विंद, राजेश पासी, राजेश नोनिया, काशीनाथ मंडल, मंसूर आलम, संतोष साव एवं छात्रों में अभिनव मुखर्जी चंदन यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।