ASANSOL

बाकीडांगा पानी टंकी से जलापूर्ति का मंत्री ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर,  आसनसोल : निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 13 के घागरबुडी समीप बाकीडांगा में बने वाटर रिजर्वर से वाटर सप्लाई शनिवार से शुरु कर दिया गया। राज्य के विधि, कानून व पिडब्लूडी मंत्री मलय घटक ने वाटर सप्लाई का उद्घाटन अपने हाथों से किया। मौके पर निगम प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, प्रशासक बोर्ड सदस्य अभिजित घटक, पूर्णशशि रॉय, पूर्ण पार्षद अनिमेष दास मौजूद रहे।

मंत्री श्री घटक ने कहा की इस अंचल में पेयजल की समस्या की थी जिसके निवारण के लिए निगम की और से वाटर रिजर्वर बनाया गया था। आज रिजर्वर से वाटर सप्लाई चली कर दिया गया है जिससे अंचल में पेयजल की समस्या का निपटारा हो जायेगा।

Leave a Reply