वोटर कार्ड बनाने में मदद के लिए शिविर की शुरूआत
बंगाल मिरर, आसनसोल : आपको नया वोटर कार्ड बनाना है या आपके कार्ड में कोई गलती है जिसे आप सुधारना है, आपको समझ नहीं आ रहा है तो चिंता मत करिए आपकी सुविधा के लिए आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 29 में वोटर कार्ड में गड़बड़ी सुधारने तथा नये वोटर कार्ड आवेदन के लिए कैंप की शुरूआत स्थानीय टीएमसी नेता राजा गुप्ता द्वारा की गई। राजा गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक रविवार को यह कैंप शनि मंदिर के पास स्थित उनके कार्यालय में आयोजित किया जायेगा। इस कैंप में जो भी नये वोटर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है। जिनके वोटर कार्ड में गलती है, उसे सुधारना है, उसमें मदद किया जायेगा। हर रविवार को यह कैंप आयोजित होगा।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210613-WA0007-500x243.jpg)