ASANSOLKULTI-BARAKAR

विश्व रक्तदाता दिवस पर बराकर में रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : आस्था हास्पिटल तथा कुल्टी युथ फोरम के संयुक्त तत्वावधान में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय रक्त दान शिविर का आयोजन बराकर हनुमान चढाई इस्थित आस्था हॉस्पिटल में किया गया जिसका उद्धघाटन डाक्टर जयंत कुमार डाक्टर रजत सरकार ने फीता काट कर दिप प्रज्वलित कर संजुक्त रूप से किया । इस दौरान कोरोनाकाल में म़े मारे गए लोगों के लिए सव धर्म प्रथना सभा का आयोजन किया गया जिसके लिए दो मिनट का मौन रखा गया ।

 इस अवसर पर डॉक्टर जयंत कुमार ने कहा दिवंगतों की आत्मा की शांति और स्वास्थ्य की कामना की गई । जीन लोगों को हमसे छीन लिया, उन्हें मिलकर श्रद्धांजलि दी गई और उनके याद में एक नीम का पौधा अस्पताल परिसगर में लगाया गया । इस अवसर पर अस्पताल के महाप्रबंधक विश्व रंजन राय उर्फ बापी ने कहा कि नीम का पेड़ इस लिए लगाया कि लोगो को ठंड के साथ ओषधि का भी कार्य करता है इस अवसर पर चर्म विशेषज्ञ डा. रजत सरकार , ने कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हर साल विश्व रक्त दाता दिवस के रूप में मनाने के लिए 14 जून का दिन तय किया है। यह ABO रक्त समूह प्रणाली की खोज करने वाले वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टेनर का जन्मदिन के अवसर पर किया जाता है

कुल्टी युथ फोरम के महा सचिव तुसार मुखर्जी सचिव देबू अधिकारी, भाष्कर मंडल, पुलक चक्रवर्ती, चंद्र कांत सरकार, इस अवसर 107 बार रक्त दान करने के उपलक्ष्य पर आस्था हॉस्पिटल की और से तुषार मुखर्जी को मोमेंट एवं बुके देकर समानित किया गया ।रक्त दान शिविर में 36 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसे आसनसोल ब्लड बैंक से आई टीम के हाथों सुपुर्द किया गया बापी सरकार, डांक्टर आशिष उप्पाधाय, कुदंन साव, डॉक्टर जंयत कुमार, धर्मेंद्र कोइरी आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर आस्था अस्पताल की और से रक्त देने वालो को प्रमाण पत्र के अलावै उपहार दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *