क्वारनटीम के सदस्य एक महीने से गरीबों को करा रहे भोजन
बंगाल मिरर, बर्नपुर : कोरोना संकट के दौरान बर्नपुर के विभिन्न हिस्सों में युवाओं की टीम जरूरतमंदों को रोजाना खाना खिलाने का काम कर रही है।क्वारनटीम नामक एनजीओ के माध्यम से युवा बर्नपुर के विभिन्न ग्रामीण अंचल में जाकर लोगों को भोजन दे रहे हैं। कुरानटीम के सैय्यद जफर इमाम ने कहा कि बीते एक महीने से क्वारनटीम के सदस्य बर्नपुर के दामोदर, नरसिंहबांध, रामबांध, सामडी, कालाझरिया, रिवरसाइड, रेलपार के विभिन्न हिस्सों जाकर लोगों को भोजन दे रहे है। कोरोना संकट में बहुत से ऐसे परिवार है, जो रोज कमाने खानेवाले है। लेकिन उनकी रोजीरोटी बंद है।



