ASANSOLASANSOL-BURNPUR

बर्नपुर गुरुद्वारा के सामने एक महीने से गड्ढा खोदकर छोड़ा, दुर्घटना की आशंका

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :   बर्नपुर गुरुद्वारा के सामने 1 माह से बर्नपुर सैल आईएसपी की ओर से इलेक्ट्रिक केबल बदलने के नाम पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है यहाँ पर मैन रोड है जो बर्नपुर टाउन को गुरुद्वारा मोड़ से जोड़ती है रोजाना सैकड़ों लोग एवंग काफी दुपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन का आना जाना होता है गुरुद्वारा बिल्डिंग में 3 दवा की दुकान है एवंग डॉक्टर्स के क्लिनिक भी है जहाँ रोजाना काफी मरीजों का आना जाना है बर्तमान में यह गड्ढा पानी से भरा हुआ है एवंग इसमें रोज गुजरने वाले लोग फिसलकर गिरते है एवंग घायल भी होते है साम होते ही राहगीर सहम कर इस पथ को पार करते है लेकिन बर्नपुर टाउन इलेक्ट्रिक बिभाग के अधिकारियों को इस के बारे में कहा गया लेकिन बात वही ढाक के तीन पात साबित हुई 1 माह बीत जाने पर भी स्थिति वही खड़ी है 


 इस विषय पर बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सचिव सुरेंदर सिंह अतु का कहना है कि एक माह पहले गुरुद्वारा का इलेक्ट्रिक का केबल खराब हुआ था एवंग तभी उनलोगों ने इसकी सूचना बर्नपुर टाउन इलेक्ट्रिक बिभाग को दिया गया था जिन्होंने एक माह पहले गड्ढा खोदा था एवंग यह कार्य 1 सप्ताह का था लेकिन बर्नपुर टाउन इलेक्ट्रिक बिभाग की घोर लापरवाही के वजह से आज तक यह कार्य लटका हुआ है एवंग इस गड्ढे के वजह से बरसात का पानी भर गया है जिससे रोज राहगीर एवंग जानवर घायल हो रहे है इस पूरे प्रकरण पर बर्नपुर टाउन के चीफ जनरल मैनेजर देबब्रत घोष ने कहा कि इस बिसय की उन्हे कोई जानकारी नही है फिर भी जब यह प्रकरण उनके संज्ञान में आया है तो वह इसकी जाँच करेंगे एवंग जल्द से जल्द यह कार्य सम्पन्न हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *