रानीगंज से ड्रग्स गिरोह का खुलासा, 6 गिरफ्तार, डेढ़ लाख का ओपियम गम जब्त
बंगाल मिरर, सोनू, रानीगंज : रानीगंज थाना पुलिस एवं आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के डीडी विभाग ने रानीगंज में अंतर्राज्यीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने नशीले पदार्थ के कारोबार में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है। उनके पास से डेढ़ लाख रुपये की ओपियम गम बरामद की गई। जिसका इस्तेमाल ब्राउन शुगर बनाने में होता है। यह लोग इसकी तस्करी पंजाब तक करते थे पुलिस आरोपियों को सात दिन की रिमांड पर लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रानीगंज स्टेशन के पास पुलिस ने पहले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर विभिन्न हिस्सों में छापा मारकर और तीन लोगों को दबोचा गया। इन लोगों के पास से डेढ़ किलो ओपियम गम बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बतायी जाती है। उनकी निशानदेही पर दामोदर नदी के किनारे पोस्तु(अफीम) की खेती का पता चला। अब सवाल उठ रहा है कि आखिरकार इतने बड़े पैमाने पर पोस्तु की खेती कैसी की जा रही थी। जबकि इसे लेकर पुलिस और एक्साइज विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष अभियान चलाया जाता है।