KULTI-BARAKAR

बराकर के विभिन्न हिस्से जलमग्न, तबस्सुम आरा ने लिया जायजा

 बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– बराकर शहर के वार्ड नं 67 के आरा डंगाल के हाजी नबी नगर पाडा और फाड़ी रोड़ नाली पाडा के कई घरों में पानी घुस गया ।जिससे इलाके मे दर्जनों घरों के दीवार गिर पड़ा । वही हाजी नबी नगर के सलीम अंसारी(लड्डू) ने कहा के आज सुबह करीब 5 बजे अचानक मैं जिस कमरे में सोता हू वही कमरे से जमीन फट कर पानी निकलना आरम्भ हो गया ।इस घटना से परिवार के सभी सदस्य भयभीत हो गए और धीरे धीरे यह पानी का रफ्तार बढ़ता गया ।फिर हमोलग शोर मचाने लगे जिसे सुनकर पड़ोसी ओर अन्य लोग पहुचे ओर घटना को देखकर लोग कर हैरान हो गए।

आपको बता दे कुछ महीने पहले ही कुछ दूरी पर भूधसान का मामला सामने आया था ।लोगो ने बताया ये जमीन से फट कर पानी आना कुछ और ही संदेश दे रहा है।इस घटना के कारण पूरा इलाका में सनसनी फैल गया है।वही बराकर फाड़ी पुलिस के बाउंड्री वाल की लगभग 12 फिट लंबा दीवार पाल पाडा के गली के और गिर गया है । जिसमे ठेले पर दुकान लगाकर खाने कमाने वालो का ठेला खड़ा रहता था ।उक्त दीवार गिरने से ठेला क्षतिग्रस्त हो गया है ।वही पूरा पालपाडा पानी मे समा गया है ।वही दूसरी ओर उसी इलाके मे रहने वाली एक टीचर के घर मे नाला के पानी घुसने से उनके घर का पूरा दीवार गिर गया है और पानी घुस गया है ।जिसके कारण खाने पीने का सभी सामान खराब हो गया ।

वहीं मौके पर नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा ने उक्त इलाके मे पहुँच कर जायजा लेते हुए 15 पीड़ित परिवारों को तिरपाल बितरण किया ओर कहा कि निगम द्वारा हर जरूरत मंद लोगो का मदद किया जाएगा ।निगम के सभी अधिकारी अलग अलग इलाको मे राहत कार्यो मे जुटे हुए है ।वही वार्ड नंबर 70 के बीड़ी डंगाल के निचले हिस्से मे पानी घुस आया कई घर डूबने लगे ।जिससे आक्रोशित लोगों ने झाड़ियों से बीड़ी डंगाल सड़क को अवरुद्ध कर दिया ।जिसे देखते हुए निगम के टीम उक्त इलाके मे पहुँच के पम्प लगाकर इलाके से जल निकासी कार्य मे लग गए ।

Leave a Reply