आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल (ASANSOL NORTH POINT SCHOOL) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (INTERNATIONAL YOGA DAY) मनाया गया। यहां स्कूल के चेयरमैन सचिन राय एवं मीता राय के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। सचिन राय एवं मीता राय ने खुद योग का प्रदर्शन कर इसके लाभ बताये। यहां काफी संख्या में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।





