शिल्पांचल में उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में उत्साह के साथ सांतवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कोरोना संकट के बीच लोगों ने खद को निरोग रखने के लिए योग दिवस पर योगाभ्यास किया। धादका अंचल में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शरन्या परिहार, प्रवीण कुमार सिंह,नीतू सिंह, ज्ञानती सिंह, भुनेश्वर सिंह, पंचू साव एवं हेमंत मिश्रा आदि मौजूद थे।




हेमंत मिश्रा ने कहा कि योग मुख्य चार प्रकार के होते है, राजयोग, कर्म योग,भक्ति योग और ज्ञान योग, राजयोग मतलब राजसी योग इसमें ध्यान महत्वपूर्ण योग है, इस में 8 अंग हैं यम (शपथ ), नियम (आचरण – अनुशासन), आसन (मुद्राएं ), प्राणायाम (स्वास नियंत्रण ), प्रत्याहार (इंद्रियों का नियंत्रण ), धारण ( एकाग्रता ), ध्यान (मेडिटेशन) और समाधि परमानंद या (अंतिम मुक्ति )| कर्म योग : हर कोई इस योग को करता है | कर्म योग ही सेवा का मार्ग है। पूर्व विधायक सह पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ योगाभ्यास किया।

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
इस वर्ष योग विषयक मोटो “आरोग्य हेतु योग” (योगा फोर वैलनेस) के साथ योग की उपयोगिता के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में आज (21.06.2021) समुचित तरीके से “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” मनाया गया। श्री सुमित सरकार/ मंडल रेल प्रबंधक, श्री एम.के. मीना/ अपर मंडल रेल प्रबंधक, ईरवो की सदस्यों तथा अन्य अधिकारियों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आज (21.06.2021) प्रातः रेलवे अधिकारी क्लब आसनसोल में योग का पालन किया।कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु चूँकि भीड़ के इकट्ठा होने पर अभी भी कई प्रकार के प्रतिबंध लागू है, अतएव आसनसोल मंडल के अन्य समस्त अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने अपने आवास से ही योग का पालन किया।श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल सहित श्री एम. के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक और आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों ने जोगी बाबा मंदिर, आसनसोल के निकट लोको कॉलोनी स्थित योगा सेंटर पर आयोजित एक मेडिटेशन और योगा शिविर का भी दौरा किया।

प्रातःकाल रेलवे कर्मियों और अधिकारियों ने मेडिटेशन और योग कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।इस खास दिवस को पालन करने हेतु समूचे मंडल भर में विभिन्न स्थानों पर काफी संख्या में कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों से योग कार्यक्रमों में भाग लिया। मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस उत्साहपूर्वक भागीदारी से लोगों में योग के बारे में जागरूकता और इसके लाभों को लेकर एक विशेष संदेश जाएगा। रेलकर्मियों के और अधिक स्वस्थ तथा ऊर्जावान होने में यह मदद पहुँचाएगा, जिससे बदले में उत्पादकता में बढ़ोतरी के रूप में सहायता मिलेगा।यह भी उल्लेखनीय है कि मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर मंडल के कर्मचारियों द्वारा किए गए योग प्रदर्शन की दृश्यात्मक प्रस्तुति वीडियो-वालों पर की जा रही है।
एनसीसी की ओर से वर्चुअल रूप में मनाया गया योग दिवस


एनसीसी दसवीं बंगाल बटालियन की ओर से भी योग दिवस मनाया गया। कर्नल अमिताभ राय और लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष शासमल के समन्वय से वर्चुल रूप में योग दिवस मनाया गया। इसमें 1493 कैडेट शामिल हुए। बटालियन के 12 कालेज और 21 स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
बराकर गायत्री शक्तिपीठ मे योग शिविर का आयोजन

योग दिवस के अवसर वार्ड नंबर 68 स्थित गायत्री शक्तिपीठ मे योग शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य रूप से कुल्टी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार उपस्थित थे ।योगाभ्यास के बाद श्री पोद्दार ने मंदिर परिसर मे बृक्षारोपण भी किया ।इस दौरान उन्होंने बताया कि योग करने से कई तरह के रोगों का नाश होता है प्रत्येक ब्यक्ति को हर रोज योग करना चाहिए ।इसके बाद अन्य लोगो ने अपने अपने हाथों से दर्जन भर फलदार बृक्ष लगाया ।इस अवसर पर विजय कृष्ण खेवानी ,दीपक दुधानी ,श्रीराम सिंह के अलावे मंदिर कमिटि के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।वही भाजपा कुल्टी मंडल एक के अध्यक्ष बबलु पटेल के नेतृत्व मे बेगुनिया स्थित गुजराती समाज मे योग दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया ।जहां काफी संख्या लोग उपस्थित थे ।