PANDESWAR-ANDALWest Bengalराजनीति

विधानसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका होगी अहमः विधायक

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के केंद्रा अंचल के युवा तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ हरिपुर स्थित विधायक कार्यालय में विधायक जितेन्द्र तिवारी ने बैठक कीया।उन्होंने कार्यकर्ताओं से जानकारी ली कि जमीनी स्तर पर क्या स्थिति है।पंचायत और सरकार के प्रति लोगों के बीच क्या राय है,इसके बारे में पूछा।उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर-घर की खबर नेताओं के पास होनी चाहिए तथा किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जनता से जुड़े और घमंड न पाले,पार्टी है तभी सभी का अस्तित्व है।उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनलोगों की भूमिका काफी अहम है।इसलिए घर-घर जाकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकाश कार्यों का प्रचार प्रसार करें। इसके साथ ही काफी अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ें तथा अन्य दल के जो कार्यकर्ता हैं उन्हें भी अपने साथ लाने का प्रयास करते रहे।सभी को साथ लेकर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना होगा जिसमें युवकों का महत्त्वपुर्ण योगदान रहेगा।इस दौरान युवा तृणमूल कांग्रेस के पांडेसवर ब्लाक अधक्ष्य संजय यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे।इसके साथ ही पांडेसवर ब्लाक के सभी अंचल से युवा नेता व समर्थक भी बैठक में  मौजूद थे।

Leave a Reply