ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

सासंद हुए लापता, लगे गुमशुदगी के पोस्टर

बंगाल मिरर, सोनू, जामुड़िया। दुर्गापुर पश्चिम के विधायक लक्ष्मण घोरुई के लापता होने के पोस्टर लगने के बाद आसनसोल सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रिया के  लापता होने का पोस्टर लग गया. ये पोस्टर जामुड़िाया के बस स्टैंड से सटे इलाके में देखे जा सकते हैं. इसको लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। जामुड़िया नंबर 1 ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष साधन रॉय ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पोस्टर किसने लगाया था, लेकिन चुनाव के दौरान बाबुल सुप्रिया को देखा गया था, लेकिन उसके बाद जरूरत के  समय में नहीं देखा जा रहा  था। पैसों से वोट खरीदकर बाबुल सुप्रिया ने पांच साल तक दिल्ली पर राज किया। वह कोरोना महामारी, भारी बारिश, यास के दौरान भी नहीं मिले।

उधर, सांसद प्रतिनिधि व भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि सांसद कार्यालय से लोगों को सेवाएं दी जा रही हैं. चूंकि बाबुल सुप्रिय केंद्रीय मंत्री हैं. इसलिए उन्हें एक से अधिक राज्यों का प्रभार लेना है। वह हमेशा आसनसोल के जरूरतमंद लोगों के साथ हैं. बाबुल सुप्रियो की छवि खराब करने के लिए इस तरह का प्रचार किया जा रहा है।

read also प्रदेश टीएमसी सचिव ने किसे और क्यों कहा जेल जाने के लिए तैयार रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *