ASANSOLBengali News

ERWWO द्वारा जरूरतमंदों परिवारों को दी गई खाद्य सामग्री

बंगाल मिरर, आसनसोल : पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन, आसनसोल शाखा ने  आसनसोल के सुदूर क्षेत्र के रामपुर गांव में  90 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री सौंपी। ERWWO अध्यक्ष स्मिता सरकार की पहल पर प्रत्येक परिवार को 2 किलो चावल, 300 ग्राम दाल, 1.2 किलो आलू, सोयाबीन और मूढ़ी के पैकेट, खाना पकाने के मसाले और साबुन प्रदान किए गए।

 ईआरडब्ल्यू ब्ल्यूओ की सचिव निशा सिन्हा ने कहा, “हमने सुना है कि इस क्षेत्र में लगभग सभी लोग बेहद गरीब और आदिवासी हैं।” लॉकडाउन के चलते इनकी हालत खराब हो गई है तो उनके चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान लाने के लिए कुछ दिनों के लिए खाना दिया गयाइस बीच,  ERWWO की अध्यक्ष और आसनसोल डीआरएम की पत्नी स्मिता सरकार ने फोन पर कहा, “हम भविष्य में भी जरूरतमंदों की मदद करना जारी रखेंगे।” ERWWO का प्रतिनिधित्व कोषाध्यक्ष शिल्पा वर्मा, भारती झा, पम्पा मंडल ने किया। शिक्षक विश्वनाथ मित्रा, कल्याण निरीक्षक मनीष रजक, रेलकर्मी यशवंत, प्रसेनजीत दास, सुजीत भद्रा आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *