ASANSOL-BURNPUR

NJCS में PERKS पर नहीं बनी सहमति, कल फिर बैठक, हड़ताल की जोरदार तैयारी

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :  NJCS में PERKS पर नहीं बनी सहमति, कल फिर बैठक आज सेल कर्मियों के वेतन पुनरीक्षण (SAIL WAGE REVISION) के मुद्दे पर पुनः NJCS की मीटिंग हुई, जहा 13% MGB के बाद पर्क्स पर सेल मैनेजमेंट की तरफ से सेल कॉर्पोरेट के ED (PA) कॉर्पोरेट श्री के के सिंह ने दो प्रस्ताव दिया।1) 2012 रेविशन के बेसिक के ऊपर 20 % वेरिएबल पर्क्स।2) 2017 के रिवाइज्ड बेसिक के ऊपर 12 % वेरिएबल पर्क्स। इस दोनों प्रस्ताव को सभी NJCS यूनियन ने मानने से मना कर दिया। सभी यूनियन ने एक सुर से रिवाइज्ड बेसिक के ऊपर 35% वेरिएबल पर्क्स की मांग की।कल दुबारा 3 बजे से पर्क्स के मुद्दे पर फिर से NJCS की मीटिंग होगी

NJCS में PERKS


आज की मीटिंग में मैनेजमेंट की तरफ से सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर , इंटक की ओर से संजीवा रेड्डी, बी इन चौबे,श्री सुशील बघेल, दी स पणिकर, बिकास घटक, हरजीत सिंह, सीटू की तरफ से श्री तपन सिंह, एटक के अध्यक्ष श्री रामेंद्र कुमार, HMS के अध्यक्ष श्री संजय वाडकर BMS की तरफ से श्री देवेंद्र पांडेय समेत सभी सेंट्रल ट्रेड यूनियन के NJCS प्रतिनिधि उपस्थित थे।अब पूरे सेल कर्मियों की निगाह कल के होने वाले निर्णायक मीटिंग में रहेगी।वहीं हड़ताल को सफल बनाने के लिए सेल आईएसपी प्लांट में जोरदार प्रचार किया गया. विभिन्न विभागों में जाकर 30 जून को प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया।

Leave a Reply