Food Bank के 1000 दिन पूरे
बंगाल मिरर, आसनसोल: ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल के फूड बैंक Food Bank के 1000 दिन पूरे होने पर नगर निगम के 40 नंबर वार्ड स्थित आरा डंगाल दुर्गा मंदिर प्रांगण में बुधवार की रात कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अमिताभ मुखर्जी, लाजवंती राय, प्रबीर धर, असीम सरकार, जयदीप मुखर्जी, राजन सिद्दिकी मौजूद थे कार्यक्रम के मौके पर 1000 जरूरतमंदों को खाना खिलाया गया। मौके पर ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के चेयरमैन बुम्बा मुखर्जी, रजत प्रसाद, सम्राट सिन्हा, सुप्रदीप मुखर्जी, मृणाल दत्ता, मीठू मुखर्जी आदि उपस्थित थे।



