ASANSOL

Mamata Banerjee ने नगरनिगम चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता :  केंद्र द्वारा उपचुनाव की तारीख की घोषणा होते ही राज्य नगर निगम चुनाव की तारीख की घोषणा कर देगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee) ने नवान्न से कहा, ”नगर निगम चुनाव तो का मामला है. किसी भी दिन किया जा सकता है. कोरोना नियंत्रण में है. हमें अब मतदान कराने में कोई समस्या नहीं है. लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की है.

बंगाल में 15 जून तक Lockdown


गुरुवार को इसी बैठक में ममता बनर्जी ने  कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कब उपचुनाव की तारीख की घोषणा की जाएगी. उपचुनाव की घोषणा होते ही नगरनिगम चुनाव की भी घोषणा कर दी जायेगी  राज्य में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. दिनहाटा, खड़दह, शांतिपुर, भबानीपुर, गोसाबा उपचुनाव और समसेरगंज और जंगीपुर चुनाव बाकी है। ममता ने बुधवार को भी  केंद्र पर भी हमला बोला था उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा, ”चुनाव आयोग अभी उपचुनाव क्यों नहीं करा रहा है? अब राज्य में कोरोना नियंत्रण में है। आयोग को सात दिनों के भीतर मतदान कराना चाहिए।

मैंने सुना है? कि प्रधानमंत्री के  कहते ही वे मतदान के दिन की घोषणा कर देंगे। प्रधानमंत्री  क्यों नहीं कह रहे हैं?” ममता ने गुरुवार को यह भी कहा, ”राज्य में अभी 7 चुनाव बाकी हैं. पहले वह हो जाये. तो बाकी होंगे।”  ममता बनर्जी ने कहा कि शुक्रवार से विधानसभा का सत्र कोविड को लेकर पूरी जागरूकता को ध्यान में रखते हुए होगा. हालांकि नगर निगम चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, पहले उपचुनाव, फिर नगर निगम के वोट। गौरतलब है कि राज्य के 116 नगरनिगम एवं नगरपालिकाओं में चुनाव होना है। संभावना है कि सितंबर में ही चुनाव हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *