ASANSOL

पुलिस कर्मियों के जुआ अड्डा में शामिल होने की खबर अफवाहों पर आधारित, इसमें सत्यता नहीं : एडीपीसी

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल :  आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के स्पेशल ब्रांच द्वारा मेल प्रेषित कर जुआ के खिलाफ कथित छापामारी में हीरापुर थाना के दो पुलिस कर्मियों के शामिल होने और गिरफ्तार किए जाने की खबर को फर्जी बताया गया है। ई- मेल में जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते 23 जून को रामबांध के एबी टाइप क्वार्टर में जुआ अड्डा संचालन करने में संलिप्त हीरापुर थाना के दो पुलिस अधिकारियों की प्रकाशित खबर पूरी तरह फर्जी है तथा अफवाहों पर आधारित है। साथ ही यह बताया गया कि प्रकाशित खबर में इस समाचार का सूत्र व तथ्यों की जानकारी नहीं दी गई है। इस घटना की आधिकारिक जानकारी किसी भी अधिकारी व एडीपीसी के वेब प्लेटफार्म द्वारा नहीं दी गई है। पुलिस की गतिविधि कई कारणों से होती है, जिसका सार्वजनिक तौर पर खुलासा नहीं किया जा सकता है। साथ ही एडीपीसी द्वारा ऐसे फर्जी खबर का प्रकाशित होने को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया।

read also Mamata Banerjee ने नगरनिगम चुनाव को लेकर कही बड़ी बात 

read also राज्य पुलिस में 110 इंस्पेक्टरों का तबादला 

Leave a Reply