NJCS में PERKS उलझा, कल की बैठक पर नजर, हड़ताल की जोरदार तैयारी
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : (SAIL WAGE REVISION) (NJCS) में PERKS उलझा, कल की बैठक पर नजर, हड़ताल की जोरदार तैयारी। एनजेसीएस वर्चुअल बैठक में तीसरे दिन भी पर्क्स को लेकर फैसला नहीं हो पाया। वहीं मैनेजमेंट ने 28 या 29 जून को सभी NJCS यूनियन की फिजिकल मीटिंग दिल्ली में करने का प्रस्ताव भी दिया जिसे सभी यूनियन ने एक साथ नकार दिया है, और एक स्वर में कहा कि अब फिजिकल मीटिंग 30 जून के हड़ताल के बाद ही जुलाई में सभी यूनियन करेंगे, क्योकि तय कार्यक्रम के तहत 28 जून को पूरे सेल में ब्लैक बैज लगा कर प्रदर्शन करना, 29 जून को भूख हड़ताल और 30 जून को पूरे सेल में एक दिन का हड़ताल तय है।अब मामला मैनेजमेंट के गले की फास बन गया है, देखना रोमांचक होगा कि की 30 जून से पहले फैसला सेल मज़दूरों के हक़ में होता है या फिर एक दिन का हड़ताल होने जा रहा है।
NJCS आज की बैठक में प्रबंधन ने वर्तमान भत्तों में 50% की वृद्धि का प्रस्ताव दिया
इसके बाद निम्नलिखित प्रस्ताव दिया
S1-25%
S5-20%
S7-17 %
S11-16%
Or
15% variable perk for all . लेकिन यूनियनों ने इसे नकार दिया।
प्रबंधन कल 11.30 से वर्चुअल बैठक बुलाने पर राजी।
NJCS सीटू का कहना है कि हम बैठक का आखिरी समय कल दे रहे हैं। अगर कल भी प्रबंधन इसी तरह चलता रहा तो हम 30 जून की हड़ताल से पहले और समय नहीं देंगे। सीटू का यह भी कहना है कि प्रस्ताव/चर्चा एक्चुअल बेसिक पर जारी रहेगी। सीटू का कहना है कि ठेका कर्मियों पर चर्चा होनी चाहिए। ग्रेच्युटी की सीमा नहीं होनी चाहिए। एरियार का पूरा भुगतान किया जाना चाहिए। पे स्केल बड़ा होना चाहिए, बहुत कुछ खो रहे हैं। और वैरिएबल पार्क्स (6%) फॉर्मूला कई कारणों से सामने आया, मुख्यतः समझौते में देरी के कारण, किसी ने कृपा करके नहीं दिया।
read also फर्जी वैक्सीन कांड के बाद वैक्सीन कैंप पर सरकार का बड़ा फैसला