तेजस्विनी परियोजना फतेहपुर के सदस्यों ने नशा मुक्ति अभियान चलाया
झारखंड मिरर, जामताड़ा : इन्द्र कुमार : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना फतेहपुर के सदस्यों एवं किशोरी युवतियो नशामुक्ति अभियान चलाकर प्रखण्ड क्षेत्र के लोगों को जागरूक किये और एवं नशामुक्ति का संकल्प लियें
और नशीले पदार्थों का सेवन नही करेंगे और अपने सगे संबंधियों, परिचितों को भी नशीली पदार्थों का सेवन करने से रोकेंगे




तेजस्विनी परियोजना फतेहपुर के फिल्ड को-ओडिनेटर शान्ति गोपाल महतो एवं बापन मंडल ने कहा कि स्वाथ्य समाज की परिकल्पना हम तभी कर सकते जब हम नशीली पदार्थों का सेवन ना करें और अपनो सगें समंधी, दोस्तों आदि को इस लथ से दुर रख सके तभी हम स्वाथ्य समाज कि परिकल्पना कर सकते हैं हम सबो की एक ही सपना नशामुक्त हो जामताड़ा अपना, नशा छोड़ो धर जोड़ो बोतल तोड़ो आदि नारा दिया गया
इस अवसर पर प्रखण्ड क्षेत्र के तेजस्विनी कल्व के पंजीकृत किशोरी युवतियो ने गाँव गाँव में नशा मुक्त जागरुकता रैली, नुक्कड़ नाटक, चित्रांकन प्रतियोगिता डोर टू डोर नशा मुक्ति अभियान का जंग छेड़ा और नशीली पदार्थों का सेवन न करने का संकल्प लिया
इस मोके पर डाकोडीह, सुगनिबासा, बराटांड, जानुमडीह, पालाजोरी, धतुला,लालुडीह,आसनमोड़ा, पुतुलजोड़, डुमरिया, लखिताबाद, सालपातड़ा, खामारबाद, जोरडीहा,चौकुंदा,अगैयासरमुण्डी, दुकानी, आदि कल्वों में नशामुक्ति अभियान चलाया गया!