ASANSOL

शिल्पांचल में आज टूटेगी भाजपा, कौन-कौन बदलेंगे पाला रहेगी नजर !

बंगाल मिरर, आसनसोल : विधानसभा चुनाव के बाद राज्य भर में राजनीतिक पाला बदल का दौर चल रहा है। शिल्पांचल में अब तक यह शुरू नहीं हुआ था। इसकी शुरूआत आज होने जा रही है। टीएमसी का दावा है कि भाजपा के कई बड़े चेहरे टीएमसी में शामिल होंगे। राज्य के कानून एवं पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक उनलोगों को झंडा थमाकर टीएमसी में शामिल करायेंगे।

भाजपा के एक विक्षुब्ध नेता ने कहा कि संगठन की स्थित काफी खराब हो गई है। चुनाव खत्म हुए दो महीने बीतने के बाद आज तक जिला स्तर पर कोई बैठक नहीं हुई है। जिले का अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया गया है। बाहरी लोगों को लाकर महत्व दिया जा रहा है। कार्यकर्ता प्रताड़ित है, कोई सुध लेने वाला नहीं है। इस परिस्थिति में कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है। इसलिए काफी संख्या में नेता भाजपा छोड़कर टीएमसी में जा रहे है। सूत्रों की मानें तो कई ब्लाक अध्यक्ष, एक चिकित्सक नेता, पूर्व पार्षद टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। टीएमसी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया। ब्लाक एक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी ने कहा कि आज रवींद्र भवन में आइये, सब देखने को मिलेगा।

फर्जी वैक्सीन कांड के बाद वैक्सीन कैंप पर सरकार का बड़ा फैसला 

वकीलों का आसनसोल जिला कोर्ट परिसर में वृक्षारोपण अभियान 

रेलपार में मंत्री के नेतृत्व में पौधारोपण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *