ASANSOL

अभिजीत-अमरनाथ पूर्व मेयर पर हुये हमलावर, नाम लिये बिना मोहम्मद बिन तुगलक से की तुलना

बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस द्वारा आसनसोल रवींद्र भवन में आयोजित योगदान मेला में आसनसोल नगरनिगम चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी एवं बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक ने नाम लिये बगैर आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी पर निशाना साधा। गौरतलब है कि आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी पहले टीएमसी में थे, विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हुए। वहीं बीते कुछ दिनों से लगातार आसनसोल की उपेक्षा का आरोप राज्य सरकार पर लगा रहे हैं। जिसके बाद आज टीएमसी नेताओं ने सभा में उनपर निशाना साधा।

चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि नगरनिगम में हमलोग 2 माह पहले ही बोर्ड बनाया हैं। इसके पहले मनमर्जी ढंग से काम होता था। बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक ने पूर्व मेयर की तुलना मोहम्मद बिन तुगलक से करते हुए कहा कि पहले न ही बोर्ड मीटिंग ठीक से होती थी और न ही एमआइसी बैठक ठीक से होती थी। बिना कानून माने मेयर अकले जो मन वह तानाशाह की तरह करते थे। करोड़ों रुपये के वाहन खरीद लिए गये। जो धूप में कबाड़ में बदल रहा है। टेंडर भी नहीं किया जाता था। हालांकि इसे लेकर फिलहाल पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि जो लोग यह सब आज बोल रहे हैं, उस समय वह लोग चुप क्यों थे, जबकि उस समय भी टीएमसी की सरकार और बोर्ड थी। 

यह भी पढ़ें :BJP के 38 नेता 3 हजार समर्थकों समेत शामिल हुए तृणमूल में

यह भी पढ़ें : सुगम पार्क रेसिडेंट फोरम अध्यक्ष निर्वाचित हुए सुजात हुसैन, 17 सदस्यीय कमेटी गठित 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *