RANIGANJ-JAMURIA

डीएम का रानीगंज-जामुड़िया दौरा, धंसान प्रभावित क्षेत्र एवं सरकारी योजनाओं का लिया जायजा

बंगाल मिरर, जामुड़िया : पश्चिम बर्द्धमान के जिला शासक विभु गोयल ने जामुड़िया और रानीगंज का दौरा किया।  जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अनुरोध पर पश्चिम बर्धमान के जिलाशासक विभु गोयल ने जामुड़िया रानीसायर तक कि सड़क का निरीक्षण किया और रास्ते की तत्काल मरम्मत का आश्वासन दिया। इसके पश्चात उन्होंने जामुड़िया मण्डलपुर स्थित केशवडांगा स्थित आदिवासी पाड़ा का निरीक्षण किया तत्पश्चात जामुड़िया इंडस्ट्रियल एस्टेट का मुआयना किया और जामुड़िया चैंबर और मान स्टील एन्ड पावर लिमिटिड द्वारा वृक्षरोपण कार्यक्रम को भी देखा और इसकी काफी सराहना की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्याम मेटालिक्स लिमिटिड परिसर में लगाये गए पौधे और उसके सौंदर्यीकरण को देखकर काफी तारीफ की। इस अवसर पर जिलाशासक विभु गोयल के अलावा जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जयप्रकाश डोकनिया सचिव अजय कुमार खैतान एवम इंडस्ट्रीज की तरफ से आसुतोष चौधरी, सुमित चक्रबर्ती, आलोक मिश्रा, अभिषेक लाठ हितेश परमार आदि उपस्थित थे। वहीं डीएम ने रानीगंज के ग्रामीण क्षेत्र के अमृतनगर के धंसान प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। वहीं एगरा के आमकोला में माटिर सृष्टि योजना का जायजा लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *