सोशल मीडिया पर इंटक अध्यक्ष संजीवा रेड्डी पर MEMES से निशाना, आक्रोशित इस्पात कर्मी INTUC पर निकाल रहे भड़ास
बंगाल मिरर, एस सिंह : सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे इंटक अध्यक्ष संजीवा रेड्डी, आक्रोशित इस्पात कर्मी साध रहे निशाना सेल में कार्यरत इस्पात कर्मियों के वेतन समझौता (SAIL WAGE REVISION) की मांग पर 30 जून की हड़ताल से पीछे हटने के इंटक के फैसले के बाद इंटक और इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जी संजीवा रेड्डी के प्रति इस्पात कर्मियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इस्पात कर्मी सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर उन्हें ट्रोल करते हुए निशाना साध रहे हैं। वहीं बोकारो में तो आक्रोशित कर्मियों ने इंटक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए संजीवा रेड्डी के खिलाफ नारे भी लगाये हैं। वहीं कुछ इंटक के बचाव में भी आये हैं।
गौरतलब है कि एनजेसीएस की वर्चुअल बैठक में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रबंधन के फिजिकल बैठक के प्रस्ताव पर सहमति जताई थी। उनका कहना था कि प्रबंधन बातचीत के लिए राजी है इसलिए सब परिस्थितियों को देखते हुए हड़ताल कर कंपनी का नुकसान करने से अच्छा है कि प्रबंधन से बातचीत कर लिया जाये, अगर फैसला नहीं होता है तब बाद में हड़ताल किया जाये। जबकि अन्य यूनियनें 30 को ही हड़ताल पर ही अड़ी है और श्रमिकों का भी पूरा समर्थन है। 54 महीने से सेल कर्मियों का वेतन समझौता बकाया है, जिसे लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रही है।
सोशल मीडिया पर इंटक को लेकर शेयर किये जा रहे MEMES और संदेश देखें
Kya INTUC ko SAIL Se boycotts karna chahiye?
Boycott INTUC in each nd every plant
रेड्डी मैनेजमेंट का पाला हुआ कु… है
ब्रेकिंग न्यूज!तलवे चाटने के कारण, इंटक को सेल में हिस्सेदारी, नेक्स्ट चेयरमैन संजीव रेड्डी और इंटक महामंत्रियों को स्थानीय प्लांट का सीईओ बनाया जाएगा! – सेल मैनेजमेंट
कुत्ते को हड्डी और गड्डी मिल गई, इसलिए अपने आप को हड़ताल से दूर कर लिया है।ऐसे कुत्तों को मैनेजमेंट के नाम का पट्टा गले में बांध के घूमना चाहिए
स्टील सिटी में हल्ला है
रेड्डी … ……ल्ला है.
प्रबंधन के फूड डालो और राज करो नीति का शिकार हुआ है इंटक
वहीं बर्नपुर आईएसपी के एक कर्मी को हड़ताल का समर्थन करने के कारण इंटक के व्हाटसएप ग्रुप से निकाल दिया है। जिसका स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है।