ASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKAR

SAIL WAGE REVISION : यूनियनें 30 की हड़ताल को असरदार बनाने के लिए सक्रिय हुई, कर्मियों का अपार समर्थन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL WAGE REVISION की मांग पर 30 की हड़ताल को लेकर यूनियनें सक्रिय हो गई है। काला दिवस मनाया। प्लांट में काला बैज लगाकर ड्यूटी की और विरोध जताया।  सीटू से संबद्ध ABK Metal & Engineering Workers’ Union के सुदीप बनार्जी, शुभंकर दासगुप्ता, जयराम चटार्जी, प्रतिक गुप्ता, शिव कुमार राम, रूपेश रॉय, सामीम मंडल, मीर मुसर्रफ अली आदि उपस्थित थे ।

उनलोगों ने कहा कि सेल आईएसपी के सभी कर्मचारीयों से अनुरोध है कि SAIL WAGE REVISION  की यह लड़ाई, किसी भी यूनियन की लड़ाई नहीं है ।यह हमारे आपके आने वाले अच्छे भविष्य के लिए है आप किसी भी यूनियन को मानते हैं या नहीं मानते, किसी का भी सदस्य है या नहीं हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ये हमारे भविष्य के साथ साथ अब हमारे लिए आत्मसम्मान की भी लड़ाई है हमें अपनी एकता का प्रदर्शन करना होगा और हमें मिलकर दिखाना होगा कि हम अपने अधिकारों के लिए एकजुट हैं,नहीं तो मैनेजमेंट को लगेगा कि हड़ताल की घोषणा मात्र गीदड़ भभकी के अलावा कुछ भी नहीं है।  अतः आप लोग 30 जून को किसी भी शिफ्ट में ड्यूटी ना करके अपने आत्मसम्मान और अच्छे भविष्य के लिए खुद भाग्य विधाता बने।

Leave a Reply