ASANSOL

Asansol परित्यक्त खदान में गिरा युवक, 7 दिन से लापता, तलाश जारी

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल कालीपहाड़ी कालीपहाड़ी के कांटा घर इलाके के 23 वर्षीय हुसैन अंसारी उर्फ छोटू की घुसिक कोलियरी  एक परित्यक्त खदान  में गिरने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप का मच गया।घटना की खबर जिस किसी ने सुनी।वो खुदको रोक नही पाया।और देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ गई।वहीं ईसीएल के बंद कोयले के खदान में घटी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर ईसीएल के अधिकारियों सहितसीआईएसएफ,साउथ थाना पुलिस भी पहुँच गई।

जिसके बाद मौके पर ईसीएल अधिकारियों ने माइंस रेस्क्यू टीम को बुलाया।और बंद कोयले के खदान में पहले एक सेफ्टी लैम्प डाला गया।करीब 100 फिट गहरी इस बंद कोयले की खदान में 35 फिट अंदर सेफ्टी लैम्प जाते ही।सेफ्टी लैम्प अचानक से बुझ गई।सेफ्टी लैम्प बुझने के बाद रेस्क्यू टीम ने कहा।के खदान के अंदर जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है।खदान के अंदर उतरना खतरे से खाली नही है।इस लिए ईसीएल हेड ऑफिस से नक्सा मंगवाया गया।जिस नक्से से खदान की रूप रेखा का पूरा बेवरा पता चल पाएगा।जिसके बाद ही रेस्क्यु का काम आगे बढ़ाया जाएगा।

वहीं इलाके के लोगों का कहना है।के युवक कुछ वर्ष पहले ही एक हिन्दू युवती के साथ शादी के बंधन में बंधा था।जिसकी डेढ़ वर्ष की एक बेटी भी है।युवक मजदूरी करता था।साथ ही।वो कभी-कभी अपने दोस्तों के साथ  कोयला भी काटता था।और उक्त कोयलों को रस्सी के माध्यम से खदान से बाहर भी निकालता था।स्थानीय लोगों ने।हुसैन को पिछले सात दिन पहले मंगलवार को शाम करीब पाँच बजे घटना स्थल के तरफ अपने कुछ मित्रों के साथ देखा गया था।वो उस इलाके से कब वापस लौटा।यह किसी ने नही देखा।जब युवक अपने घर नही पहुंचा।तब युवक के परिजनों ने उसकी खोज बिन शुरू की।युवक जब नही मिला।तब।युवक के परिजनों ने युवक की गुमसुदगी की सिकायत आसनसोल साउथ थाने में दर्ज करवाई।जिसके बाद जब युवक की खोजबीन शुरू हुई।तब जकार पता चला के युवक को बंद कोयले के खदान की तरफ जाते देखा गया था।

महिलायें शामिल हुई टीएमसी में, दीदी को पीएम बनाना लक्ष्य : इकबाल

इलाके के कुछ लोगों ने यह भी बताया।के युवक खदान में ही गिर गया है।लोगों द्वारा कही गई बातों पर पुलिस ने ईसीएल अधिकारी से संपर्क की।और घटना स्थल पर पहुँच। युवक को ढूंढने का कार्य शुरू हो गया है।जिसके लिए रेस्क्यू जारी है।पर अब भी युवक का कोई सुराग नहीं मिल हो पाया है।वहीं घटना की खबर सुन युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।उन्हें बिस्वास नही हो पा रहा है।के हुसैन उस बंद कोयले के खदान में गिर गया है।वो घटना स्थल पर पहुँच बंद खदान में चल रही रेस्क्यू टीम पर टकटकी लगाए हुए हैं।वो ईश्वर से यह भी कामना कर रहे हैं।के हुसैन की खदान में गिरने की खबर झूठी हो।और हुसैन सही-सलामत कहीं से वापस आ जाए।

सोशल मीडिया पर इंटक अध्यक्ष संजीवा रेड्डी पर MEMES से निशाना, आक्रोशित इस्पात कर्मी INTUC पर निकाल रहे भड़ास

अभिजीत-अमरनाथ पूर्व मेयर पर हुये हमलावर, नाम लिये बिना मोहम्मद बिन तुगलक से की तुलना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *