कुनुस्तोड़िया के पास हो रहा करोड़ों का निवेश, लग रहे उद्योग, Fosbecci प्रतिनिधिमंडल मिला अड्डा चेयरमैन से
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी से सोमवार को आसनसोल स्थित एडीडीए कार्यालय में फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल मिला। इस दौरान विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के विकास को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद फास्बेक्की अध्यक्ष आरपी खेतान ने बताया कि फास्बेक्की की नई कार्यकारिणी गठन के बाद पहली बार एडीडीए चेयरमैन से मिलकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर फास्बेक्की महासचिव सचिन राय, बिनोद गुप्ता, पवन गुटगुटिया, संतोष तांतिया, मनोज सर्राफ, आदि मौजूद थे।
इस दौरान आसनसोल-दुर्गापुर अंचल के औद्योगिक क्षेत्रों को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कनुस्तोड़िया के पास कुछ उद्योग स्थापित हो रहे हैं। लेकिन वह आधिकारिक औद्योगिक क्षेत्र नहीं है। एडीडीए चेयरमैन से अनुरोध किया गया कि उस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि वहां कई सौ करोड़ का निवेश होगा। जहां 2-3 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इसे लेकर वह ध्यान देंगे।
डेल्टा प्लस वेरिएंट कितना खतरनाक है? क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ
भारत ने बनाया नया कीर्तिमान, सबसे अधिक वैक्सीन लगाने के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ा
ई-अदालतों को लैंड रिकॉर्ड से जोड़ने की योजना, अब भू-संपत्ति के रजिस्ट्रेशन में होगी आसानी