ASANSOLWest Bengal

कोयला तस्करी में लाला- बगड़िया के ठिकानों पर छापेमारी

बंगाल मिरर, एस सिंह: कोयला कोयला तस्करी में लाला- बगड़िया के ठिकानों पर छापेमारी। प्रवर्तन निदेशालय ईडी के टीम ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोयला तस्करी मामले के मुख्य आरोपी अनुप माजी उर्फ लाला के ठिकानों तथा कोलकाता के कारोबारी गणेश बगड़िया के घर छापेमारी कर तलाशी ली गई।  जांचकर्ताओं की टीम मंगलवार सुबह बगरिया के लेकटाउन स्थित घर पर पहुंची।  ईडी के रजिस्टर में कारोबारी का नाम कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला सहयोगी के तौर पर दर्ज है.

गणेश बगड़िया का नाम पिछले साल दिसंबर में पहले जांचकर्ताओं की जांच में सामने आया था।  22 दिसंबर को सीबीआई अधिकारियों ने उनके घर की तलाशी ली थी.  कथित तौर पर लाला अवैध रूप से कोयले की तस्करी करता था और साल में कई हजार करोड़ रुपये का व्यापार करता था।  उस पैसे का एक हिस्सा कलकत्ता में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली लोगों को भेजा गया था।  ताकि प्रशासन कोयले की तस्करी बंद न करे।  इसके अलावा, लाला तस्करी के पैसे को विभिन्न व्यापारियों के माध्यम से बाजार में निवेश करता था।  ऐसे कारोबारी के तौर पर जांचकर्ता गणेश बगरिया का नाम जान पाए थे। गौरतलब है कि यदि का अनुमान है कि अब तक कोयला तस्करी में 13 सौ से अधिक करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है अभी तक एडी 170 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *