ASANSOLASANSOL-BURNPUR

SAIL WAGE REVISION की मांग पर कल हड़ताल, कर्मियों ने झोंकी ताकत, कुछ यूनियनों के विरोध से टकराव की आशंका

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL WAGE REVISION की मांग पर कल हड़ताल, कर्मियों ने झोंकी ताकत। कुछ यूनियनों के विरोध से टकराव की आशंकाआज टनेल गेट पर भूख हड़ताल की गई। जिसमें एटक, सीटू, बीएमएस एवं एचएमएस सदस्य शामिल हुए। मौके पर एटक नेता आरसी सिंह, बीएमएस के दीपक कुमार, रविशंकर सिंह, एचएमएस के मुमताज अहमद ,सीटू से संबद्ध ABK Metal & Engineering Workers’ Union के सुदीप बनार्जी, शुभंकर दासगुप्ता, जयराम चटार्जी, प्रतिक गुप्ता, शिव कुमार राम, रूपेश रॉय, सामीम मंडल, मीर मुसर्रफ अली आदि उपस्थित थे .वहीं शाम में कर्मियों ने सभा की। 

उनलोगों ने कहा कि सेल आईएसपी के सभी कर्मचारीयों से अनुरोध है कि SAIL WAGE REVISION  की यह लड़ाई, किसी भी यूनियन की लड़ाई नहीं है ।यह हमारे आपके आने वाले अच्छे भविष्य के लिए है आप किसी भी यूनियन को मानते हैं या नहीं मानते, किसी का भी सदस्य है या नहीं हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ये हमारे भविष्य के साथ साथ अब हमारे लिए आत्मसम्मान की भी लड़ाई है हमें अपनी एकता का प्रदर्शन करना होगा और हमें मिलकर दिखाना होगा कि हम अपने अधिकारों के लिए एकजुट हैं,नहीं तो मैनेजमेंट को लगेगा कि हड़ताल की घोषणा मात्र गीदड़ भभकी के अलावा कुछ भी नहीं है।  अतः आप लोग 30 जून को किसी भी शिफ्ट में ड्यूटी ना करके अपने आत्मसम्मान और अच्छे भविष्य के लिए खुद भाग्य विधाता बने।

SAIL कर्मियों की 30 जून की हड़ताल को डीईए बर्नपुर का नैतिक समर्थन

SAIL WAGE REVISION लटका, NJCS में Perks पर नहीं बनी बात इंटक को छोड़ अन्य यूनियनें 30 की हड़ताल पर अड़ी 

Leave a Reply