MRS विशेष टीम ने खदान से निकाला शव
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के कालीपहाड़ी कांटाघर निवासी मोहम्मद सिकंदर के 23 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हुसैन बीते सात दिन से लापता था। आसनसोल ने पिछले बुधवार को दक्षिण थाने में अपने लापता होने की डायरी दर्ज कराई थी रविवार को उसने अपने बेटे को कालीपहाड़ी इलाके में एक परित्यक्त कोयला खदान में पड़ा पाया। पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ईसीएल अधिकारियों को सूचित किया, ईसीएल की बचाव टीम ने आकर बचाव का प्रयास किया लेकिन बचाव दल ने मंगलवार सुबह फिर से बचाव कार्य शुरू किया
क्योंकि सोमवार को सफल नहीं हो पाये थे। आज दोपहर करीब 1.30 बजे हुसैन का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. इलाके में तृणमूल कांग्रेस के नेता बादल मिश्रा ने कहा कि पिछले मंगलवार से लापता युवक के शव को माइंस रेस्क्यू टीम के अधीक्षक अपूर्व ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने आज शव को निकाला।