ASANSOLASANSOL-BURNPUR

SAIL कर्मियों ने दिखाई ताकत, हड़ताल असरदार, विभिन्न प्लांट में कई विभाग ठप

बंगाल मिरर, एस सिंह : SAIL WAGE REVISION की मांग पर सेल के प्लांटों में श्रमिक संगठनों (इंटक छोड़कर) बुलाई गई हड़ताल  में सेल कर्मियों ने एकजुटता का परिचय दिया। देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित सेल के स्टील प्लांटों में विभिन्न विभाग ठप हो चुके हैं। आईएसपी, राउरकेला, बोकारो, भिलाई, दुर्गापर प्लांट में कई विभाग शटडाउन हो गये। सुबह से ही विभिन्न गेट पर कर्मी जुटे रहे। इस दौरान सीआईएसएफ जवानों के साथ टकराव की स्थिति भी पैदा हुई। महिला कर्मियों ने भी हड़ताल में हिस्सा लिया। हड़ताली श्रमिकों ने विभिन्न गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया, वेतन समझौते की मांग पर सेल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

SAIL WAGE REVISION लटका, NJCS में Perks पर नहीं बनी बात इंटक को छोड़ अन्य यूनियनें 30 की हड़ताल पर अड़ी

गौरतलब है कि अधिकारी एवं कर्मचारी संवर्ग का पे रिवीजन एक जनवरी 2017 से लंबित है। वहीं रिवीजन के विलंब होने से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं यूनियन के प्रति भी कर्मियों में नाराजगी है। विभिन्न सोशल मीडिया पर सेल के कर्मचारी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कर्मियों का कहना है कि जब कोरोना संकट में सारे देश में लॉकडाउन था उस समय भी इस्पात कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया और कंपनी फायदे में होने के बावजूद उनलोगों को उचित वेतन समझौता करने में आनाकानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *