ASANSOL

WBTSTA की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय, सुमित के पर कतरे गये, डा. उदास बने ब्लाक अध्यक्ष

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : WBTSTA की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय, सुमित के पर कतरे गये, डा. उदास बने ब्लाक अध्यक्ष कल शाम पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर से जिला पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी ने की। सभा में शिक्षकों एवं स्कूलों से जुड़े हुए मुद्दों पर जिनमें शिक्षकों के टीकाकरण, मिड डे मील, रिलीफ फंड के बारे में चर्चा की गई। मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक के अंतर्गत संचालित 3 विद्यालयों क्रमशः मोहिशिला गवर्नमेंट कॉलोनी हाई स्कूल, मोहिशिला NGRS बालिका विद्यालय और डामरा विधान स्मृति शिक्षा निकेतन अब से आसनसोल साउथ टाउन ब्लॉक ( हीरापुर ब्लॉक) के अंतर्गत संचालित होंगे क्योंकि ये तीनों विद्यालय उसी विधानसभा के अंतर्गत आते हैं।

जब तक कमेटी का गठन नहीं हो जाता तब तक डमरा विधान स्मृति शिक्षानिकेतन के टीचर इंचार्ज सुमित राय को संगठन की ओर से आसनसोल साउथ टाउन ब्लॉक का ऑब्जर्वर एवं आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक के वर्किंग प्रेसिडेंट श्उदास चक्रवर्ती को ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि चुनाव के समय जिन शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया है उसको कमेटी में जगह दी जाएगी और चुनाव के समय या उसके बाद संगठन के जो पदाधिकारी संगठन से जुड़े हुए कामों में, चुनाव के कामों में भाग नहीं लिए या संगठन या पार्टी गाइडलाइन को ना मान कर चलने वाले शिक्षकों के बारे में ऊपर के पति का पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बीते दिनों संगठन की ओर से एक रक्तदान शिविर एवं कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसे लेकर संगठन के अंदर विवाद पैदा हुआ। जिसके बाद आयोजक सुमित राय के पर कतर दिये गये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *