TMYC अध्यक्ष Saayoni Ghosh से मिले दासू एवं जिले के युवा नेता
बंगाल मिरर, एस सिंह ः TMYC अध्यक्ष Saayoni Ghosh से मिले दासू एवं जिले के युवा नेता। टीएमसी प्रदेश सचिव वी. शिवदासन दासू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने युवा तृणमूल अध्यक्ष सायोनी घोष से कोलकाता स्थित तृणमूल भवन में मुलाकात की। सायोनी घोष को सम्मानित किया। इस दौरान युवा टीएमसी के प्रदेश महासचिव बबीता दास, जिला सचिव विश्वरूप गांगुली, टीएमसी नेता पूर्णेंदु चौधरी आदि मौजूद थे।




इस दौरान जिले के सांगठनिक स्थिति को लेकर भी चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि आसनसोल दक्षिण से विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान सायोनी घोष नियमित रूप से वी. शिवदासन दासू के कार्यालय में आती थी। वहां बैठक कर चुनावी रणनीति बनाती थी। चुनाव हारने के बाद भी वह आई थी। वह अब युवा टीएमसी की प्रमुख बनी तो जिले के नेता उन्हें सम्मानित करने के लिए पहुंचे।