ASANSOLASANSOL-BURNPUR

रहमतनगर में लाइब्रेरी का उद्घाटन, आज के युग में तालीम जरूरी

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : आसनसोल नगरनिगम के बर्नपुर इलाके के रहमतनगर  में  रविवार को राज्य के कानून व लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी एवं आसनसोल नगगनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने रहमतनगर लाइब्रेरी भवन का शिलापट का पर्दा हटाकर तथा नारियल तोड़कर उद्घाटन किया। मौके पर पूर्व विधायक सोहराब अली, पूर्व पार्षद नरगिस बानो, अहमेदुल्ला खान, सोना गुप्ता, गुरुदास चटर्जी, लखन ठाकुर, आदि उपस्थित थे।

मंत्री श्री घटक ने कहा की आज के युग में तालिम की बहुत ही आवश्यकता है। लेकिन अगर नौकरी ही नहीं मिले तो ऐसे तालिम का कोइ फायदा नहीं हैं। नौकरी पाने के लाइब्रेरी में गहन अध्ययन कर प्रतियोगिता परीक्षाओ को पास करना होगा। इस लाइब्रेरी को यदि प्रतियोगिता करने के लिये हर प्रकार से सहयोग की जयेगी। उनको प्रतियोगिता परीक्षा की किताबें तथा अनुदान सभी सुविधाएं प्रदान की जायेगी। नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा समाज को मजबूत करने के लिये शिक्षा की आवश्यकता है। शिक्षित वर्ग की समाज को नयी दिशा प्रदान करता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *