ASANSOLBusiness

ADDA एवं AMC द्वारा एक ही जमीन पर Development fee लेने पर व्यवसायी संगठनो ने जताई आपत्ति, लिखेंगे सीएम को पत्र

एकजुटता के लिए कार रैली 25 को

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: कल शाम आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के भवन में पश्चिम बर्धमान आल चेम्बर्स कार्डिनेशन कमिटी की बैठक हुई । जिसमें प्रमुख चेम्बरों के पदाधिकारियों ने भाग लिया । विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई । खासकर ADDA एवं AMC के द्वारा एक ही जमीन पर दोनों के द्वारा Development fee लिया जाता है का सभी ने अपनी आपत्ति जताई एवं सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि जल्द इस विषय पर मुख्यमंत्री को पत्र दिया जायेगा । साथ ही साथ जिला अधिकारी को भी सुचित किया जायेगा ।

आसनसोल चेम्बर के सचिव शम्भु नाथ झा ने आसनसोल म्युनिसिपल J L NUMBER 20 के म्युटेशन के लिए जिला अधिकारी को पत्र लिखा है , सभी ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि अगर कार्यवाही मे देर होती है तो सभी मिलकर ज्ञापन देने जायेंगे ।

कार्डिनेशन कमिटी ने अपने सदस्यों मे एकजुटता एवं उत्साह बढ़ाने के लिये 25 तारीख को सदस्यों का‌ एक मानसून कार रैली लेकर शान्ती निकेतन तक की यात्रा करेगा । 25 के रात शान्ति निकेतन में ही कमिटी की बैठक होगी एवं आगे के कार्यक्रम की भुमिका बनाई जायेगी । 26 को दोपहर रैली दुर्गापुर, आसनसोल होते हुए बराकर तक लौट जायेगी ।


आज के बैठक मे आसनसोल चेम्बर के शम्भु नाथ झा , ओम बगडिया, पिबीडीसी के विरेन्द्र ढल्ल, जगदीश बागड़ी, दुर्गापुर चेम्बर के कवि दता, भोला भगत, जामुडिया चेम्बर के अजय खेतान , एम एस एम ई से संदीप भलोटिया, नियामतपुर चेम्बर के सचिन बलोदिया, मर्चेंट चेम्बर के सोमेन चटर्जी , निखिलेश उपाध्याय, मंगलपुर इंडस्ट्री से राम कुमार शारदा, आर पी चौधरी , सिमेन्ट मेनुफेकचरिंग से रवि मितल एवं कल्याणपुर से प्रेम गोयल जी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *