KULTI-BARAKAR

अपराधियों की पुलिस को चुनौती, एक साथ 10 घरों में लाखों की चोरी, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

बंगाल मिरर, कुल्टी  : कुल्टी थाना के बराकर फाड़ी इलाके में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए  बीसीसीएल की बेगुनिया कोलियरी के 1 नम्बर क्वार्टर क्षेत्र में शनिवार की रात एक के बाद एक दस  घरों में ताला तोड़ कर  करीब दस लाख रुपये के सामान चोरी कर लिये। वहीं घटना के बाद रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक बराकर डिसरगढ़ जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया, जिसके बाद बराकर फाड़ी की पुलिस ने आकर जाम करने वालों से बात कर जाम हटाया।

स्थानीय निवासी सुब्रत भट्टाचार्य ने बताया कि बीसीसीएल क्वार्टर क्षेत्र में दस घरों में ताला तोड़ कर चोरी की घटना हुई है। रविवार की सुबह उन्हें खबर मिली कि क्वार्टर निवासी दीपक मंडल के घर में चोरी हुई है। चोरी के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दस घर के परिवार शादी के घर या किसी रिश्तेदार के घर जाने पर मौके का फायदा उठाकर चोरों ने ताला तोड़कर दुःसाहसिक चोरी किया। घटना की जांच के लिए बराकर फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची

Leave a Reply