सेंट्रल कमेटी विवाद : जगदीश सिंह की कमेटी को करते है ख़ारिज : हरपाल सिंह जौहल, तजिंदर सिंह, तरसेम का पलटवार
बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल : आसनसोल के रामबंधु तालाब स्थित गुरुनानक कम्युनिटी हॉल में खालसा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और तजिंदर सिंह द्वारा संचालित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक हुई बैठक में हरपाल सिंह जोहल खालसा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान ,ध्रुव बंगाल गुरुद्वारा के प्रधान सह तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के मेंबर हरपाल सिंह जोहल ने कहा कश्मीर में जिस तरह से सिख बच्चियों को जबरन इस्लाम कबुल कराया जा रहा है हम लोग इसकी सख्त निंदा करते हैं और सरकार को अनुरोध करते हैं कि जल्द इस पर कार्यवाही करें और सिख बच्चियों को उनके घर वापस भेजने की व्यवस्था करें, नहीं तो हम लोग सिख कौम एक शांतिप्रिय कौम है और जब अपनी असमत की बात आती है तो हम लोग कुछ भी करने को तैयार हैं
इसीलिए सरकार से अनुरोध है जितनी जल्द हो सके इस मामले को सुलझा दें ,नहीं तो हम सीख जाथेबंदिया सस्थये जानती है हमे क्या करना है हमलोग इसे अपने स्तर पर सुधारने लगेंगे तो सरकार को दिक्कत ना हो और जो जगदीश सिंह कह रहे हैं के हम सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हैं आज यहां तकरीबन 30 गुरुद्वारा कमेटियों के मेंबर ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया है की सेंट्रल कमेटी को नहीं मानते हैं हम लोग और खालसा सेंट्रल कमेटी जो पहले से सेंट्रल कमेटी चल रही है तेजिंदर सिंह जी की अगुवाई में दोनों को मर्ज करके इस इलाके में सिखों के हित में गुरमत और सिख मसलो को सुलझाने का प्रयास हम लोग करेंगे,
दूसरी तरफ तजिंदर सिंह ने कहा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान की सेवा हम करते आए हैं कुछ लोगों ने अचानक एक नई कमेटी खड़ी कर ली क्योंकि इलाके में पहले से भी जो कमेटी कार्य कर रही थी हम लोग एक साथ मिलकर काम करने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन कुछ लोगों को रास नहीं आया और रातो रात अपनी एक नई कमेटी बना ली आज यहां सर्वसम्मति से फैसला कि हम लोग ने लिया है की जगदीश सिंह जी की अगुवाई वाली सेंट्रल कमेटी को नहीं मानते।
इस तरह से संगतों में भ्रम ना फैलाय हमे तख़्त श्री हरमंदिर साहेब से लिखित प्रमाण पत्र मिला है: तरसेम सिंह
दूसरी तरफ़ जगदीश सिंह की अगुवाई वाली सेंट्रल कमेटी के सचिव तरसेम सिंह ने कहा कि पहली सेंट्रल कमेटी का कार्यकाल खत्म हो चुका था इसी लिया हमने सचिव होने के नाते तजिंदर सिंह वाली सेंट्रल कमेटी को भंग कर दिया था और सर्व समिति से जगदीश सिंह को 23 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों की लिखित सहमति से प्रधान चुना गया था हरपाल सिंह और तजिंदर सिंह इस तरह से कुछ लोगो को लेकर भरम न फैलाये सिखों के सरवोच्च सस्था 5 तख्तो में से दूसरे स्थान के तख़्त जो कि इस छेत्र के अधीन है इस इलाके के सर्वपरि सीखो की सस्था तख़्त श्री हरमंदिर साहेब पटना साहिब ने भी हमारी इस सेंट्रल कमेटी को मान्यता पत्र दिया है फिर इस तरह की बयान बयान बाजी कर के संगतों में भ्रम न फैलाये।