ASANSOLBusinessDURGAPURRANIGANJ-JAMURIA

CMWA-FOSBECCI प्रतिनिधिमंडल उर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से मिला, 2 महीने का शुल्क माफ करने की मांग

बंगाल मिरर, एस सिंह, दुर्गापुर ः FOSBECCI एवं सीमेंट मैन्युफैक्चरर वेलफेयर एसोसिएसन ऑफ वेस्ट बंगाल CMWA का एक प्रतिनिधि मंडल आज सुरेश कुमार आई ए एस अतिरिक्त मुख्य सचिव, बिजली विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार से संस्था के वरीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) एवम सीमेंट मनुफेक्चरर वेलफेयर एसोसिएसन ऑफ वेस्ट बंगाल के अध्यक्ष पवन गुटगुटिया के नेतृत्व में मिला। प्रतिनिधि मंडल में संस्था के मुख्य समन्वयक एवम जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के सचिव अजय कुमार खैतान, सीमेंट मैन्युफैक्चरर वेलफेयर एसोसिएसन ऑफ वेस्ट बंगाल के सदस्य एवम मंगलपुर सीमेंट के डायरेक्टर धर्मवीर खैतान, रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स से ओम केजरीवाल शामिल थे।

बैठक में मुख्य मांग न्यूनतम मांग शुल्क को लेकर थी और इसके अलावा भी बिजली बिल को मासिक तौर पर निर्गत करने की मांग की गई। न्यूनतम मांग शुल्क के बारे में अतिरिक्त सचिव ने एमएसएमई के निर्देशक राजेश पांडे से भी पत्राचार करने को कहा और आश्वाशन दिया कि फोस्बेक्की की इस मांग को पूरा करने की कोशिश करेंगे। श्री गुटगुटिया ने बताया कि कर्नाटक सरकार ने कोरोना महामारी में लॉक डाउन को देखते हुए न्यूनतम मांग शुल्क में 2 महीने का शुल्क माफ किया है उसी तर्ज पर बंगाल सरकार को भी माफ करना चाहिए। बैठक के दौरान पश्चिम बर्धमान के जिलाशासक विभु गोयल आई ए एस एवम आसनसोल नगर निगम के आयुक्त एवम आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन सिंघानिया आई ए एस भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *