OCP में छात्रा का शव मिला, सनसनी
बंगाल मिरर, सालानपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र के सामडी ओसीपी खदान से एक छात्रा का शव बरामद हुआ है. छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने आज शुक्रवार की सुबह खुले मुंह की खदान में काम कर रही एक युवती की लाश देखी तो सामडी पुलिस को सूचना दी. पुलिस और सीआईएसएफ ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया. शव मिलने के बाद उसकी पहचान सालानपुर थाने के गांव अलकुशा डंगालपाड़ा निवासी उषा बाउरी (18) के रूप में हुई. लड़की आंचड़ा गर्ल्स स्कूल की बारहवीं की छात्रा थी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर सालानपुर थाना ले गई।



